मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में पहुंचे अजय सिंह

सिंगरौली में कलेक्ट्रेट के पास आज कांग्रेस ने कृषि कानून के खिलाफ और धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में धरने का आयोजन किया गया. इस धरने में कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ कई पदाधिकारी भी शामिल हुए. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी धरने में हिस्सा लिया और किसानो के समर्थन में अपनी बातें रखी.

Ajay Singh Rahul, former leader of opposition
अजय सिंह राहुल,पूर्व नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Jan 15, 2021, 8:06 AM IST

सिंगरौली। कृषि कानून के खिलाफ सिंगरौली में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, सेवा दल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रूपेश चंद्र पांडे और कांग्रेस संगठन प्रभारी अनिल सिंह चंदेल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे.

दो को छोड़कर देश के सभी उद्योगपति बर्बाद हो गए

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि दो उद्योगपतियों को छोड़कर देश के सभी उद्योगपति बीजेपी की नीतियों की वजह से बर्बाद हो गए. चाहे नोटबंदी हो या बीएसएनल-एमटीएनएल का निजीकरण हो, सभी जनता विरोधी थे. उन्होंनें आगे कहा ये कृषि कानून किसानों के विरोध में है. इस बिल से किसान आबाद नहीं बर्बाद हो जाएंगे. इसीलिए हम लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, केंद्र में दो नेता है उनका हम नाम नहीं लेना चाहते, ऐसे ही दो उद्योगपति हैं, उनका भी हम नाम नहीं लेना चाहते. सबको पता है ऐसे कौन लोग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details