मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई, कोरोना से बचाव के लिए चलाया अभियान - एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान

कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई कर कई दुकानों को सील किया.

action
कार्रवाई

By

Published : Aug 20, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 6:09 PM IST

सिंगरौली। जिले में कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करने पर बैढ़न सहित कई इलाकों में कार्रवाई की गई. जिला पुलिस प्रशासन और कार्यपालक मजिस्ट्रेट की टीम ने 12 दुकानों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला और दुकान को भी सील कर दिया. कोरोना से बचाव के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम व राजस्व की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर दुकान सील की है.

कार्रवाई

जिले में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर राजस्थानी मिष्ठान, शाहवाल श्रृंगार स्टोर और एक दुकान पर नगर निगम और राजस्व की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. पुलिस प्रशासन व नगर पालिक निगम के अमले ने किल कोरोना और एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत गांव और शहर में अभियान चलाया.

वाहन वैन के जरिए लाउडस्पीकर लगाकर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का अभियान चलाया गया. निगम अमले ने लोगों को फ्री में मास्क बांटे. इस कार्रवाई में करीब 8 दुकानों से 12 हजार रुपए वसूले गए.

Last Updated : Aug 20, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details