सिंगरौली। जिले में कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 लागू की गई है. धारा का उल्लंघन को लेकर जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. वहीं जिले के बाहर से आए हुए 6 व्यक्तियों को चिन्हित किए जाने के बाद उन्हें प्रशासन द्वारा आग्रह किया गया था कि 14 दिन तक आप अपने घर से बाहर नहीं घूमने की अपील की है.
सिंगरौली में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वालों पर हुए कार्रवाई - सिंगरौली न्यूज
कोरोना वायरस को लेकर सिंगरौली में धारा 144 लागू किया गया है. इसके साथ ही लॉकडाउन भी किया गया. ऐसे में बेवजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की.
लॉकडाउन में घूमने वालों पर हुई कार्रवाई
निर्देशों का पालन ना करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. वहीं शहर में नियम का पालन नहीं करते पाए जाने पर कई लोगों पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि सिंगरौली जिले में इसी प्रकार चार मिष्ठान भंडार के दुकानदारों ने जबरदस्ती दुकान खोलने का प्रयास किया गया तो प्रशासन द्वारा 144 का उल्लंघन किए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. फिलहाल सिंगरौली जिले में 24 मार्च तक में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.