मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया पर खनिज विभाग की कार्रवाई, 50 लाख की रेत जब्त

प्रदेश में रेत के अवैध खनन को लेकर नई नीति बनाई गई है, बावजूद इसके रेत खनन नहीं रूक पा रहा है. सिंगरौली में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 4 हजार घन मीटर रेत जब्त की है.

रेत माफिया पर खनिज विभाग की कार्रवाई

By

Published : Sep 23, 2019, 10:37 AM IST


सिंगरौली। जिले में रेत माफिया कर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन बीते दो दिनों से लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस मुहिम के चलते मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से सटे गढ़वा थाना के देवरा, नौडिहवा, पिपरझर, लमसरई, रमडिहा से रेत का अवैध स्टॉक जब्त करने की कार्रवाई की गई.

रेत माफिया पर खनिज विभाग की कार्रवाई

खनिज अधिकारी एके राय ने दो दिनों तक लगातार कार्रवाई करते हुए 4000 घन मीटर रेत जब्त की है, जिसकी कीमत 50 लाख के लगभग बताई जा रही है. क्षेत्र में इतनी ज्यादा मात्रा में अवैध रेत का स्टॉक मिलने से गढ़वा पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं मामले में गढ़वा पुलिस जवाब देने से कतरा रही है. खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

सूचना मिली कि गढ़वा थाना के सोन घड़ियाल क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद रेत माफिया खनन कर भंडारण कर रहे हैं. रेत माफिया ऊंचे दामों पर उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में रेत सप्लाई करते हैं. सूचना मिलते ही खनिज अमला और पुलिस प्रशासन ने दबिश देकर अवैध रेत जब्त की, वहीं संबंधितों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details