मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार - पुलिस

सिंगरौली में अंग्रेजी शराब दुकान पर कट्टे की नोक पर डेढ़ लाख रुपए लूटने वाले दो लुटेरों में एक को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

accused-of-committing-robbery-at-the-tip-of-katte-arrested-singrauli
कट्टो की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2020, 8:17 PM IST

सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत के चटका बस्ती स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर कुछ दिन पहले कट्टे की नोक पर डेढ़ लाख रुपए लूटने वाले दो लुटेरों में एक को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों के कब्जे से नगदी, बाईक व कट्टा कारतूस जब्त करते हुए आपराधिक मामला दर्ज कर चालान किया गया है.

कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
दरअसल सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत में एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर टीआई नागेंद्र सिंह नेतृत्व में की गई सघन छानबीन में फरार पंकज साहू निवासी पचखोरा बैढ़न को नगदी बाईक व असलहे कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना में शामिल दूसरे कि तलाश जारी है. उल्लेखनीय है कि आरोपी पवन के खिलाफ बैढ़न सहित कई थानों में हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के कई गंभीर मामले दर्ज हैं.मोरवा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के विरुद्ध धारा 392,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में चालान किया गया है, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं एडिशनल एसपी प्रदीप संडे का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है. जांच के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details