सिंगरौली। जिले के जनपद पंचायत बैढ़न के धनहरा गांव की नदी पर बने पुल की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. दरअसल यह पुल तीन साल पहले बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अभी तक इसे सड़क से जोड़ा नहीं गया है, जबकि पुल और सड़क के बीच की दूरी मजह 30 मीटर है. बरसात के दिनों में पुल के दोनों ओर पानी बहता है, इससे सड़क हादसे होते हैं. बीते बरसात के मौसम में इसी लापरवाही के चलते एक शख्स की मौत भी हो गई थी.
सड़क बिना अधूरा तीन साल पहले तैयार हुआ पुल, होते हैं हादसे - singhrouli latest news
सिंगरौली जिले के धनहरा में गुणवत्ताविहीन पुल लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. तीन साल पहले बनकर तैयार हुए इस पुल को अभी तक सड़क से नहीं जोड़ा गया है.
दरअसल जिले की धनहरा में करीब तीन साल पहले 15 लाख की लागत से सरपंच ने गांव की नदी पर पुल का निर्माण करवाया था, लेकिन इस पुल को अभी तक सड़क से नहीं जोड़ा गया है. जिसके चलते आए दिए लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुल की समस्या से जिला प्रशासन सहित कई जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वसन ही मिला है.
वहीं रहवासियों ने आरोप लगाया है कि सरपंच और रोजगार सहायक सचिव की मिलीभगत से गुणवत्ताविहीन पुल का निर्माण कराया गया है. बारिश के दिनों में पुल के दोनों ओर पानी बहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं.