मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे, शिवराज की सभा में जा रहे दो युवकों की मौत, चुनाव आयोग की गाड़ी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर - शिवपुरी न्यूज

Three Accident in Madhya Pradesh: एमपी में चुनावी समय में भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में तीन हादसे हुए हैं. इन हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें एक मासूम भी शामिल है. पहला हादसा शिवराज के कार्यक्रम में जा रहे दो युवकों की मौत हो गई, तो वहीं एक अन्य हादसे में मजदूरों की ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में एक मासूम ने अपनी जान गंवा दी. इधर, ईसी की गाड़ी से टक्कर होने पर एक बुजुर्ग घायल हो गया.

MP Election 2023
उज्जैन में चुनाव आयोग की गाड़ी की चपेट में आया बुजुर्ग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 4:24 PM IST

हादसे का सीसीटीवी

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में सोमवार की दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. बताया गया कि दोनों युवक सीएम शिवराज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माडा की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. थाना प्रभारी की जानकारी अनुसार, दोनों युवक माडा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई. जिससे उनकी मौत हो गई.

दोनों युवक सीएम शिवराज के कार्यक्रम के लिए जा रहे थे माडा:जानकारी के अनुसार दोनों ही युवक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चुनावी सभा के कार्यक्रम में माडा के लिए जा रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर वहां आ गया, जिससे उनकी सीधी भिड़त हो गई और दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना माडा से छतौली जाने वाले मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सोमवार दोपहर लगभग 12:00 बजे की बताई जा रही है.

देवसर विधानसभा में सीएम का कार्यक्रम:आपको बता दें दो दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का दौरा था. जहां देवसर विधानसभा के माडा में सीएम शिवराज की जनसभा थी. जहां पर देवसर विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम के समर्थन में जनसभा थी. जिसे लेकर दोनों ही युवक उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस दौरान यह सड़क हादसा हो गया और ट्रैक्टर से टकराने से दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें...

जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक का नाम अमित शाह बताया जा रहा है. जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है. जो माडा का रहने वाला है. वही दूसरे मृतक का नाम सूरज कहार बताया जा रहा है, जो भमौरा का रहने वाला है. जिसकी उम्र 22 वर्ष है. फिलहाल, मृतकों के शव को को माडा थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर माडा थाना प्रभारी विद्या वरीर्ध तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक युवक की उम्र 23 ,22 वर्ष है. जो जल्दी में जा रहे थे और तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और सीधी भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.

उज्जैन में ईसी की गाड़ी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर: उज्जैन जिले से 50 किलोमीटर दूर आज तराना विधानसभा में आज दिव्यांग जनों का मतदान किया जाना था. उसी को लेकर निर्वाचन आयोग की गाड़ियां मतदान करने जा रही थी. तभी गाड़ी ने एक शख्स को टक्कर मारी, जिससे वह घायल हो गया. तराना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर गाड़ी को मतदान के लिए रवाना किया. इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. बुजुर्ग आदमी टक्कर लगने से घायल हो गया है. इसका एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शिवपुरी में भी हुआ हादसा:शिवपुरी-जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने बाले जमुनिया गांव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक 8 साल के मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए हैं.इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, दो दर्जन से अधिक मजदूर फार्म हाउस से टमाटर तोड़कर टैक्टर ट्राली में सवार होकर लौट रहे थे.

इसी दौरान जमुनिया गांव में साइकिल सवार को बचाने के फेर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में मौके पर एक 8 साल के मासूम सतेंद्र पुत्र रामवीर आदिवासी की मौत हुई है, जबकि इस हादसे में 8 से 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सोनम आदिवासी (15) पुत्र भरत आदिवासी, छोटू आदिवासी (16) पुत्र तेज सिंह, रूप सिंह (18) पुत्र सरमन, अनिता (45) पत्नी ओमप्रकाश, प्रेमवती (50) पत्नी मंगल, सर्वती पत्नी विक्रम आदि के नाम शामिल हैं. गोपालपुर थाना पुलिस ने सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details