सिंगरौली।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 21 दिनों पहले नगर निगम आयुक्त को विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा था, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन दरअसल, आम आदमी पार्टी अपनी 10 प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई है, जिसके लिए ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी अपनी मुख्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दे रही है.
पढ़े:नीमच: बैंड कलाकारों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा, नगर निगम में भ्रष्टाचार हो रहा है. नाली निर्माण का काम नहीं हो रहा है और जहां हुआ है, वह टूटी पड़ी हुई हैं. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत घरों में बरसात होने की वजह से आज भी जगह-जगह पर पानी भर जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं लगभग दो वर्षों से प्रत्येक वार्ड में सीवर लाइन संबंधित खुदाई हो गई है, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है, इसमें साफ तौर पर नगर निगम की लापरवाही झलक रही है. उन्होंने कहा, नगर निगम में स्वच्छता सिर्फ पेपर पर ही दिख रहा है, जो जमीनी हकीकत से कोसों दूर है.