सिंगरौली।जिले में आम आदमी पार्टी के द्वारा नगर निगम गेट पर चल रहे भूख हड़ताल के दूसरे दिन शाम को आम आदमी पार्टी का धरना नगर निगम के अधिकारियों एवं तहसीलदार के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. दरअसल सिंगरौली जिले में आम आदमी पार्टी के द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने अपनी कई मांगों को लेकर भूख हड़ताल किया थे.
आम आदमी पार्टी के द्वारा किए भूख हड़ताल को लेकर नगर निगम अधिकारी व्हीपी उपाध्याय नायब तहसीलदार एवं अन्य प्रसासनिक अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद सहमति बनने के बाद हड़ताल पर बैठे आप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल की सहमति के बाद धरने को समाप्त किया.
आप आदमी पार्टी ने नगर निगम के पूरे 45 वार्डों में बिखरी समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय मांग की थी. जिसके तहत आम आदमी पार्टी के अनशन का बुधवार को दूसरा दिन था. बढ़ते अनसन को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को नगर निगम में वार्ता के लिए बुलाया गया. जहां आप पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने पूरे समस्याओं पर बात रखी. और अपनी मांगों की सूची बनाकर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया.
10 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को नायब तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला ने अनसन स्थल पर पहुंचकर उनको ब्रेड पकौड़ा खिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. इस दौरान अपनी मांग पूरी होने की खुशी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भारत माता के नाम के जयकारे लगाए हैं.