मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: अचानक आई बाढ़ में सात लोग बहे, 4 जिंदा, दो महिलाओं के शव मिले, एक बच्ची की तलाश जारी

सिंगरौली के चुनिया गांव में आई बाढ़ में करीब 7 लोग बह गए थे. जिनमें से चार को जिंदा बचा लिया गया है. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची की तलाश की जा रही है.

floods rescue operation continued in singrauli
चानक आई बाढ़ में सात लोग बहे

By

Published : Jun 12, 2021, 7:26 PM IST

सिंगरौली।जिले के कोनी गांव की चुनिया नदी में शुक्रवार को अचानक बाढ़ आ गई थी. हादसे में करीब 7 लोग बाढ़ की चपेट में आ गए. जिनमें से तीन लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन मां-बेटी सहित चार लोग तेज बहाव में बह गए. घटना के बाद से लगातार सभी की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी तक सिर्फ 2 महिलाओं के ही शव मिले हैं. जबकि एक बच्ची को जिंदा बचा लिया गया. वहीं 9 साल की बच्ची प्रियंका की तलाश जारी है, NDRF की टीम मोर्चा संभाले हुए है.

चानक आई बाढ़ में सात लोग बहे

गोपद नदी किनारे मिले 2 शव

घटना स्थल से 9 किलोमीटर दूर गोपद नदी किनारे से दो महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं. जबकि इसी हादसे में फंसी एक बच्ची सुप्रिया को सही सलामत बचा लिया गया. लेकिन एक और बच्ची प्रियंका अब भी लापता है, जिसका पता लगाने प्रशासन और पुलिस की टीम रेस्क्यू चला रही है.

बताया जा रहा है कि ग्राम कोनी निवासी 30 वर्षीय महिला उर्मिला, 10 साल की सुप्रिया, 9 साल की बच्ची प्रियंका और उसकी मां अन्नु जायसवाल जंगल में लकड़ी लेने गए थे. इस दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. आनन-फानन में सभी लोग लकड़ियां समेट घर जाने लगे. लेकिन गांव स्थित चुनिया नदी पार करते समय अचानक बाढ़ आ गई, जिसके तेज बहाव में यह सभी बह गए.

सौसर में कार दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

मां का मिला शव, बेटी जिंदा

टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ही रात में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. इस दौरान घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर 10 वर्षीय सुप्रिया जीवित मिल गई. वह झाड़ियों में फंसी हुई थी, जिस वजह से वह पानी के बहाव से सुरक्षित बच गई. जबकि घटना स्थल से 9 किलोमीटर दूर रात करीब 12 से 1 बजे के मध्य गोपद नदी के किनारे सुप्रिया की मां उर्मिला का शव बरामद हुआ. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के करीब 14 घंटे बाद गोपद नदी किनारे ग्राम दूधमनिया में महिला अन्नु जायसवाल का सव मिला है. टीआई के अनुसार हादसे में फंसे कुल 4 में से तीन का पता चल गया जबकि 9 वर्षीय प्रियंका की अभी भी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details