मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में 5 एस रणनीति तैयार - corona virus havoc

होशंगाबाद के इटारसी के कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की 68 हेल्थ टीम पूरे नगर में कोरोना वायरस को लेकर सर्वे कर रही है.

5S strategy formulated in identified Containment Zone in Itarsi Nagar of hoshangabad
इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में 5 एस रणनीति तैयार

By

Published : Apr 30, 2020, 11:24 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में 5 एस रणनीति तैयारी की गई है, जिसके अंतर्गत चिन्हित सभी कंटेनमेंट जोन को सील किया गया है. 68 हेल्थ टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन सहित समूचे नगर में व्यापक कोरोना संबंधी सर्वे कार्य किया जा रहा है. कोरोना संदिग्ध मरीजों की रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा सैंपलिंग की जा रही हैं.

कंटेनमेंट जोन में खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं की सतत सप्लाई के लिए जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन तकनीक के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है. प्रभावी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. चिन्हित कंटेनमेंट जोन सहित समूचे नगर में नगर पालिका इटारसी द्वारा नियमित हाईपोक्लोराईट साल्यूशन एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details