सिंगरौली। देवसर तहसील के देवगांव में गेहूं की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. गरीबों को आवंटित गेहूं की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर अनाज की बोरियां बरामद की है. जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.
रामनरेश करता था कालाबाजारी, घर से 354 बोरी गेहूं जब्त कर पुलिस ने किया गिरफ्तार - बरामद
गरीबों को आवंटित गेहूं की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से चल रहे गेहूं के कालाबाजारी करने वाले आरोपी के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर अनाज की बोरियां बरामद की है.
देवसर तहसील के जीयावन पुलिस ने बताया कि लंबे समय से चल रहे गेहूं के कालाबाजारी की सूचना मुखबिर ने दी. देवगांव निवासी रामनरेश पटेल शासकीय दुकान में आवंटित गेहूं अपने घर पर रख कर कालाबाजारी करने के फिराक में था. रामनरेश शासकीय बोरे से दूसरे बोरे में गेहूं रख रहा था जो पुलिस को देख कर झूठ बोलने लगा. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कर कार्रवाई की.
पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि देवसर के एफसीआई गोडाउन से खाद्यान्न पहुंचाने के काम में लगा है. जब पुलिस को संदेह हुआ तो अन्य घरों की भी तलाशी ली गई. जहां पुलिस ने आरोपी के गोदाम से 354 बोरी गेहूं बरामद की जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी रामनरेश को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.