सिंगरौली। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में सिंगरौसी जिला जेल में 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जेल प्रहरी से लेकर जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी दहशत में है. बीते दिनों में 25 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें से 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
सिंगरौली जिला जेल में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ सामने आए 21 पॉजिटिव
सिंगरौली जिला जेल में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि बीते दिनों 25 लोगों के जांच सैंपल भेजे गए थे. जिसमें से चार को छोड़कर बाकी सभी की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
दरअसल, सिंगरौली जिले में बीते कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन ने भी सख्ती बरतते हुए शनिवार और रविवार पूर्णता लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के कलेक्टर ने कुशल नेतृत्व करते हुए 30 जुलाई से 5 अगस्त तक पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की है, इसके बावजूद भी कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों जिला जेल में बंद कैदियों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए थे, जिसके प्रशासन ने 25 कैदियों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा था, जिसमें से 21 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन को डर है कि जेल में और भी लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. जिसके चलते सभी की जांच कराने की योजना बनाई जा रही है.