सिंगरौली।एक दिन पहले कोरोना मुक्त होने वाले सिंगरौली जिले में फिर कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. सिंगरौली शहर के नवजीव बिहार में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जबकि दूसरा मामला वही नवानगर थाना क्षेत्र स्थित घरौली कला में रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने इन दोनों इलाकों में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
सिंगरौली में मिले कोरोना के दो नए मरीज - 2 new corona positive patients found in Singrauli
सिंगरौली जिले में कोरोना के फिर दो नए मरीज मिले हैं. एक दिन पहले ही कलेक्टर ने सिंगरौली जिले को कोरोना मुक्त होने की जानकारी दी थी.
![सिंगरौली में मिले कोरोना के दो नए मरीज 2 new corona positive patients found in Singrauli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7702013-9-7702013-1592674534661.jpg)
नवजीवन बिहार निवासी महिला दिल्ली से वापस लौटी थी. वहीं नवानगर थाना के घरौली कला गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक पुणे से सिंगरौली लौटा था. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. सिंगरौलली कलेक्टर का कहना है कि महाराष्ट्र पुणे से आया हुआ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. महाराष्ट्र से जितने भी लोग आए थे. प्रशासन सभी को चिन्हिंत कर सभी का टेस्ट करेगा. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति दूसरे राज्यों से आए हैं उनमें अगर कोरोना से जुड़े किसी भी प्रकार के कोई लक्षण पाए जाते हैं तो इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. सभी संदिग्धों को क्वारेनटीन किया जाएगा.