सीधी। जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम महखोर में राजकुमार रावत पिता जोहन रावत ने अज्ञात कारणों के चलते घर के पास ही नदी के किनारे बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मौके पर गांठ से रस्सी टूटी हुई थी और युवक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. इस कारण आशंंका व्यक्त की जा रही है कि युवक फांसी लगाकर आत्महत्या की.
अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - सीधी न्यूज
अज्ञात कारणों के चलते ग्राम महखोर के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक का शव घर के पास नदी के किनारे मिला.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आत्महत्या का कारण अज्ञात
युवक ने किस वजह से फांसी लगाई है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों ने संबंधित मामले में कुछ बता पा रहे हैं. मौके पर मड़वास पुलिस बल ने पहुंचकर पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मड़वास पुलिस खोजबीन में जुट गई है.