मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर थाने गया था युवक, परिजनों को संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश - सीधी

चुरहट थाना अंतर्गत कुबरी नाले के पास पौड़ी गांव निवासी अमृत प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली. परिजनों ने सिमरिया थाने में मृतक के साथ मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला दर्ज करवाया है

मृतक युवक की लाश

By

Published : Apr 2, 2019, 9:10 PM IST

सीधी। चुरहट थाना अंतर्गत कुबरी नाले के पास पौड़ी गांव निवासी अमृत प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली है. मृतक के परिजनों ने सिमरिया थानापुलिसपर मृतक के साथ मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया.चक्का जाम किए जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

परिजनों का कहना है कि सरकारी राशन नहीं बांटे जाने की शिकायत लेकर मृतक स्थानीय थाने गया था. जहां उन्होंने पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई थी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई करने की बजाए उल्टे न्याय की गुहार लगाने वाले अमृत प्रजापति को ही थाने के लॉकअप में बंद कर लिया. परिजनों का आरोप है कि सिमरिया चौकी प्रभारी आकाश राजपूत और अन्य स्टाफ ने उसके साथ मारपीर करके उसकी हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या करार देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया.

मृतक युवक की लाश

मौके पर चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी के साथ-साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा भी पहुंचे. जिन्होंने सिमरिया पुलिस स्टॉफ को हटाने की मांग की है साथ जिला न्यायालय जांच करने की मांग की है. इस मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फारेंसिक जांच और अन्य जांच के आधार पर जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी . साथ ही कहा कि इस मामले में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details