मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़ी बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - Farmers upset by lockdown

कोरोनावायरस के चलते करीब ढाई महीने से हुए लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले कई गरीब परिवारों को आर्थिक संकट सहित अन्य परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.

Youth Congress submitted a memorandum to the district administration regarding the problem of villagers
ग्रामीणों की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 11, 2020, 1:24 AM IST

सीधी। कोरोना वायरस के चलते करीब ढाई महीने से लगे लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को आर्थिक संकट सहित कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. जिनकी समस्या को लेकर सीधी जिले में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिले के ग्रामीणों को रोजगार सहित बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है.

ग्रामीणों के साथ युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते 70 दिनों से हुए लॉकडाउन के कारण सीधी जिले के कई गरीब ग्रमीण बेरोजगार हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें आर्थिक संकट के साथ-साथ दो वक्त के भोजन के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. इन गरीब परिवारों का अब गुजर-बसर मुश्किल हो गया है. बेरोजगारी को लेकर बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ग्रामीणों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि लॉकडाउन की वजह से जिले की गरीब जनता व प्रवासी मजदूरों तो सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए, जिससे ग्रामीण अपना गुजर बसर कर सकें.

युवा कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि खाद्यान्न की पूर्ति चाहे निशुल्क राशन दुकान हो या शासकीय राशन दुकानों से होता है. लेकिन दोनों तरफ से गरीब और जरूरतमंद परिवार वंचित हैं. वहीं पात्र हितग्राहियों को पेंशन नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं. उनके लिए पानी की व्यवस्था की जाए. इतना ही नहीं गांव में बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को अंधेरे में गुजर बसर करना पड़ रहा है. बहरहाल लॉकडाउन की वजह से अनेक गांव में शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीण नहीं उठा पा रहे हैं. राशन, बिजली और स्वास्थ्य सभी से ग्रामीणों को वंचित किया जा रहा है, जिसे लेकर युवा कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंपकर सुविधाएं दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details