सीधी।यूथ कांग्रेस ने नगर पालिका की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दादू ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन के जरिए जल्द नागरिकों की समस्या का निराकरण करने की मांग की है. जिनमें उनकी पहली मांग है कि जिन गरीब परिवार के पात्र हितग्राहियों का उचित मूल्य खाद्यन की पात्रता पर्ची से नाम काट दिया गया उनका सर्वेक्षण किया जाए और हितग्राहियों का नाम पात्रता सूची में जोड़ा जाए.
यूथ कांग्रेस ने नगर पालिका क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन - सीधी नगर पालिका
यूथ कांग्रेस ने नगरपालिका क्षेत्र में समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है और जल समस्याओं को सुलझाने की बात कही है. यूथ कांग्रेस ने कहा है कि समस्या जल्द नहीं निकलेंगे तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
दूसरी मांग है कि शहर के चौबीसों वार्ड में पानी निकास की नालिया मलबे से भरी है. वार्ड के निवासियों का रहना दूभर हो रहा है. एक सप्ताह के भीतर नालियों की सफाई कराई जाना सुनिश्चित किया जाए. तीसरा पुलिस कंट्रोल रूम के पास सर्किट हाउस रोड़ सूखानाला पुल लम्बे समय से निर्माणाधीन है. लोगों का आवागमन बाधित है. पुल निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में गरीब परिवार के लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर अवाद है. सभी वार्डो में सर्वेक्षण करा कर झुग्गी झोपडी वासियों को पट्टा दिया जाए या फिर शासकीय आवास बनाया जाकर आवास दिलाया जाए.
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दादू ने बताया कि शहरी क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट अधिकांश खराब रहती है यथाशीघ्र दुरुस्त कराई जाने की भी मांग उन्होंने रखी है. साथ ही रसोई गैस की कीमतों में बेतहासा वृद्धि हो रही हैं. गैस सिलेंडर की बड़ी हुई कीमत वापस ली जाए. डीजल-पेट्रोल पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए सभी टैक्स वापस लिए जाए डीजल पेट्रोल के दाम घटाए जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो कांग्रेस पार्टी सभी संगठन के साथ आंदोलन करेगी.