सीधी।जिले के कुसमी वनांचल के सुदूर इलाके भुईमाड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण जनों को कोविड -19 वैक्सीन लगवाने के लिए न सिर्फ जागरूक किया बल्कि टीका से होने वाले फायदे भी गिनाए. धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने ग्रामीणों को जागरुक किया.
विधायक टेकाम ने टीका से होने वाले लाभ को उदहारण देते हुए बताया कि कई वर्ष पहले गांव -गांव तक चेचक, खसरा जैसी भयंकर महामारी फैली थी. जिसमें लाखों करोड़ों लोगों की मौत हो गई. जिसका टीका बनने में 17 साल लगे जिसके बाद गांवों में चेचक और खसरा का टीका लगाने के लिए जब गोदिया लोग गाँव मे आते थे, तब लोग भाग जाते थे .लेकिन धीरे धीरे लोग समझदार हुए और टीका लगवाया और चेचक खसरा जैसी बीमारियों से बचे आज वही टीका जब बच्चा पैदा होता है. तभी खसरा, चेचक, पोलियो सहित कुल 6 टीके लगाए जाते हैं इसी तरह चेचक, खसरा की तरह कोरोना भी महामारी है जिसके बचाव केवल टीका और मास्क ही है.
कलेक्टर एसपी ने किया ग्रामीणों को जागरुक
वहीं सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने कोविड-19 वैक्सीन टीका लगवाने ग्रामीण जनो से हुए कहा कि अप्रैल मई महीने में जिले में कोरोना तेज गति से फैला था उनमें जितने भी लोग कोरोना से बीमार थे और ICU में भर्ती थे कुछ लोगों की मौतें हुई वो वही लोग थे जिनका कोई टीका नही लगा था जिनको 1 टीका लगा था. वहीं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने टीकाकरण कराने के लिए अपील करते हुए कहा कि यह क्षेत्र जिले का दूरस्थ इलाका है आप लोगों ने दिखाया है कि टीकाकरण के माध्यम से जीत कैसे हासिल हो पाती है तीसरी लहर आने से पहले कोरोना का टीका लगालें जनहित में जो बीड़ा उठाया है उत्साह देखा गया कुसमी अंचल में बहुत अच्छा काम किया है टीके से कोई दिक्कत नही होती भुईमाण क्षेत्र मिशाल कायम करे तीसरी लहर आने से पहले अपने आपको सुरक्षित करें.