मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास के तहत चल रहे प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों को नहीं मिला वेतन, अधिकारियों ने साधी चुप्पी - वेतन

सीधी में प्रधानमंत्री आवास योजने के तहत चल रहे प्रोजेक्ट में काम करने वाले कई मजदूरों की मजदूरी का पिछले डेढ़ साल से भुगतान नहीं हुआ है. मांगने पर मजदूरों को डराया और धमकाया जाता है.

प्रधानमंत्री आवास के मजदूरों को नहीं मिला वेतन

By

Published : Jun 15, 2019, 11:52 PM IST

सीधी| प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे प्रोजेक्ट में काम करने वाले कई मजदूरों की पिछले डेढ़ साल से भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरी मांगने पर मजदूरों को डराया और धमकाया जाता है. मजदूरों ने भुगतान के लिए अधिकारियों से भी गुहार लगाई, लेकिन अधिकारी उनकी कोई बात सुनने तैयार नहीं है. इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं.

प्रधानमंत्री आवास के मजदूरों को नहीं मिला वेतन

क्या है मामला

  • सीधी के रामपुर में प्रधानमंत्री आवास और सड़कों में काम करने वाले मजदूरों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
  • पीएम आवास में गांव के गरीब श्रमिकों ने अपना खून पसीना बहा कर काम किया और अब इन मजदूरों की भूखे मरने की नौबत आ गई है.
  • ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सचिव बसंत मिश्रा ने मजदूरी दिलाने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत भी ली थी. इस रिश्वत को देने के लिए एक मजदूरों ने अपनी बकरी बेच दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details