सीधी। राष्टीय राज मार्ग 39 के गोपद नदी की संकीर्ण वा डिवाइडर हीन पूल मे गिरने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला रामवती यादव अपने पति रमेश यादव के साथ बाइक से अपने मायके पोखरा से ससुराल शेरवा चितरंगी जा रही थी .
गोपद नदी पुल से गिरी महिला, इलाज के दौरान हुई मौत - Gopad River Bridge
सीधी बहरी गोपद नदी के पुल से गिरने के कारण महिला की मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तहसीलदार और डायल 100 पहुंची. जिसकी मदद से महिला को नदी से बाहर निकाला गया.लेकिन महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
तभी सिंगरौली तरफ से आ रही बस से पुल में कंपन की वजह से ,बाइक मे सवार महिला भयभीत होकर पुल से नीचे गिर गई. गिरने के बाद लोगों ने जानकारी बाहरी तहसीलदार और थाना बहरी में दी वही तत्काल तहसीलदार अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ढूंढना शुरू कर दी जहां ग्रामीणों की सहायता से गोपद नदी से 2 किलोमीटर आगे सिहोलिया ग्राम के पास महिला पानी में तैरते हुए मिल .
वही डायल 100 के माध्यम से महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया. मृतक महिला की पोस्टमार्टम मे भेजकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.