मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला डेस्क 1 महीने से बंद, घरेलू विवाद थाने में निपटाने के लिए पुलिस मजबूर - महिला डेस्क

सीधी में महिला डेस्क एक महीने से बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण पुलिस को ही घरेलू मामले भी सुलझाने पड़ते हैं.

Women's desk is closed for 1 month  in Sidhi
सीधी में महिला डेस्क 1 महिने से बंद

By

Published : Apr 25, 2020, 6:40 PM IST

सीधी। जिले में में घरेलू विवाद निपटाने के लिए महिला डेस्क बना हुआ है. लेकिन एक महीने से उसमें ताला लटका हुआ है. जिसे लेकर पति-पत्नी के व्यवहारों को थाना में समझाने की कोशिश होती है. ऐसे में पुलिस का समय तो खराब होता ही है साथ ही पीड़ितों को उचित न्याय नहीं मिल पाता.

महिला डेस्क 1 महीने से बंद
सीधी मे कोतवाली परिसर में घरेलू विवादों को निपटाने के लिए महिला डेस्क बना हुआ है . लेकिन 1 महीने तक ये बंद पड़ा हुआ है. महिला डेस्क के प्रभारी महिला डेस्क में नहीं पहुंचते. ऐसे में पति-पत्नी किया घरेलू विवाद को लेकर महिलाएं भटकती नजर आती हैं. कोतवाली में कल शाम 2 पीड़ित परिवार पहुंचे जहां थाना प्रभारी ने थाने के सामने ही मजमा बैठा लिया और समझाइश देने लगे.

दरअसल हटवा गांव से एक पीड़ित पहुंची. जहां इनकी शिकायत है कि 1 साल हुए लड़की की शादी को लेकिन ससुराल पक्ष लड़की को मायके नहीं भेजता. अगर कोई मायके पक्ष का लड़की को लाने के लिए जाते हैं.तो उनके साथ मारपीट की जाती है. वही ससुराल पक्ष का कहना है कि मायके जाने के बाद बहु को महीनों नहीं भेजते हैं ऐसे में दोनों पक्ष न्याय की आस में थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारी ने समझाइश देकर घर रवाना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details