मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वयं सहायता समूह की दीदी की पहल, बना रहीं मास्क - सीधी में रोजगार के अवसर

सीधी में स्वसहायता समूह की दीदी ने नई पहल शुरू की है. यह अब मास्क बनाकर लोगों को बांट रही हैं. समूह की महिलाएं कोरोना के प्रति जागरूकता भी फैला रही हैं.

womens are making mask in sidhi
स्वयं सहायता समूह की दीदी की पहल, बना रहीं मास्क

By

Published : May 2, 2021, 5:24 PM IST

Updated : May 5, 2021, 5:07 PM IST

सीधी।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वयं सहायता समूह की दीदी ने नई पहल शुरू की है. अब यह मास्क बनाकर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में अहम भूमिका निभा रही हैं. सभी कम कीमत पर मास्क भी उपलब्ध करा रही हैं. इतना ही नहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही हैं.

अजीविका मिशन के माध्यम से रोजगार

सीधी जिले के टिकट कला गांव में आजीविका मिशन के 10 समूह सदस्यों ने गांव में ही मास्क बनाना शुरू कर दिया गया है. यह मास्क ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत को 10 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं गांव में गरीब परिवारों को यह मास्क निःशुल्क दिया जा रहा है.

अब तक 5 हजार मास्क का निर्माण

पवन स्वयं सहायता समूह की सचिव शोभा सिंह ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत टिकट कला, जनपद पंचायत सीधी की तरफ से समूह को मास्क बनाने का ऑर्डर भी मिला है. समूह की दीदी अब तक कुल 5 हजार मास्क बनाकर बांट चुकी हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वसहायता समूह को शासन की तरफ से चक्रीय निधि 15 हजार रुपए और बैंक से लोन लिमिट बढ़ाकर एक लाख रुपए तक किया गया है.

घर-घर जाकर कर रहीं मास्क लगाने की अपील

कोरोना संक्रमण को देखते स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लोगों को घर-घर जाकर मास्क लगाने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी दे रही हैं. महिलाएं जागरूकता भी फैला रही हैं. समूह अध्यक्ष ने कहा, 'कोरोना संक्रमण को रोकने में मास्क बनाकर हम लोग योगदान दे रहे हैं, जिससे गांव के नागरिकों, परिवार की सुरक्षा भी हो रही है और रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं.'

Last Updated : May 5, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details