सीधी। सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवती की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है.
सीधी: दिनदहाड़े धारदार हथियार से युवती की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी - Murder in sidhi
सीधी जिले के पनवार गांव चौहनन टोला में दिन दहाड़े घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जिले के जमोड़ी थाना इलाके के पनवार गांव चौहन टोला में एक 20 वर्षीय युवती की घर मेें घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. युवती के गले और हाथ में गभीर चोटें आई हैं, जिसकी वजह से यवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर डॉग स्क्वाइड की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. हत्या की वजह अज्ञात बताई जा रही है.
मामले में एसपी अंजुलता पटले का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. युवती की हत्या धारदार हथियार से की गई है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.