सीधी।कुसमी थाना क्षेत्र की एक महिला ने चौकी प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुसमी थाना क्षेत्र की पौड़ी चौकी प्रभारी पीडी सोमवंशी पर गांव की एक आदिवासी महिला ने दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि, वह पारिवारिक विवाद को लेकर शिकायत करने पहुंची थी, जहां दस्तखत कराने पर चौकी प्रभारी ने उसका हाथ पकड़ लिया और अंदर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
सीधी: आदिवासी महिला ने चौकी प्रभारी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज - क्राइम न्यूज
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक आदिवासी महिला ने चौकी प्रभारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है
![सीधी: आदिवासी महिला ने चौकी प्रभारी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज Sidhi Police Station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7401941-thumbnail-3x2-sidhi.jpg)
सीधी पुलिस स्टेशन
वहीं चौकी प्रभारी ने सभी आरोपों की झूठा बताया है. उनका का कहना है कि, रेत माफियाओं के इशारे पर महिला यह झूठे आरोप लगा रही है. क्योंकि वह रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है. पीड़िता की शिकायक पर फिलहाल पुलिस ने चौकी प्रभारी पीडी सोमवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.