सीधी।शासन की योजनाओं का लाभ समय-समय पर गरीबों को मिल सके. इसको लेकर कलेक्टर के आदेश पर मंगलवार को एक दिव्यांग महिला का चेहरा उस वक्त खिल उठा जब महिला को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बुलाकर व्हील चेयर साइकिल सौंपी गई. व्हील चेयर साइकिल पाकर दिव्यांग महिला खुश हो गयी, हालांकि महिला का कहना है कि उसने आवेदन बहुत समय पहले दिया था. जिसके बाद उसे प्रशासन की ओर से साइकिल मुहैया कराई गई.
सीधी: शासन की ओर से दिव्यांग महिला को मिली सौगात, व्हील चेयर साइकिल पाकर खिल उठा चेहरा - व्हील चेयर साइकिल कार महिला का खिल उठा चेहरा
एक दिव्यांग महिला का चेहरा उस वक्त खिल उठा जब महिला को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बुलाकर व्हील चेयर साइकिल सौंपी गई. व्हील चेयर साइकिल पाकर दिव्यांग महिला खुश हो गयी.
सीधी की रहने वाली अरुणा बंसल का चेहरा उस वक्त खुशी से खिल उठा जब चलने फिरने में असहाय दिव्यांग महिला को व्हील चेयर साइकिल दी गयी. महिला को कलेक्ट्रेट कार्यालय बुलाकर डिप्टी कलेक्टर श्रयेस खोखले की मौजूदगी में ट्राई साइकिल पर बैठा गया और महिला को साइकिल दे दी गयी. जिससे महिला खुश हो गयी. हालांकि महिला ने बताया कि व्हील चेयर साइकिल के लिए उसने लगभग तीन महीने पहले जिला प्रशासन को आवेदन दिया था.
दिव्यांग महिला ने बताया कि वह दलित परिवार से है और गरीब है. ऊपर से भगवान ने विकलांग बना दिया. जिससे कही आने जाने या दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के लिए असहाय हो कर घर पर पड़ी रहती थी. जिससे उन्हें और परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. जिला प्रशासन से गुजारिश की गई थी कि उसे कही आने जाने के लिए व्हील चेयर साइकिल मिल जाती तो उसकी मुश्किलें कम हो सकती है. जहां प्रशासन ने महिला अरुणा बंसल को साइकिल देकर आत्म निर्भर बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है.