सीधी।आज भी हमारे समाज में अंधविश्वास की जड़े फल फूल रही हैं, जिस कारण गंभीर अपराधों में बढ़ोतरी होती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है सीधी के मड़वास पुलिस थाना क्षेत्र में जहां एक महिला के साथ जादू टोने के शक में मारपीट की गई. पीड़िता ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची, जहां से उसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिला है.
जादू टोना करने के शक में महिला से मारपीट, पीड़िता पहुंची एसपी ऑफिस - सीधी न्यूज
सीधी के मड़वास थाना क्षेत्र में जादू टोना करने के शक में महिला से मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
टोना करने के शक में महिला से मारपीट
अशिक्षा और अज्ञानता के चलते हमारे समाज में कुछ ऐसे वर्ग होते हैं जो घर में किसी सदस्य की तबियत खराब या मौत को जादू टोने से जोड़कर देखते हैं, अनेक बार देखने में आया है कि झाड़ फूंक के चक्कर में बीमार की मौत हो जाती है, शक पर हत्या जैसे गंभीर अपराध हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि समाज से इस झूठ को उखाड़ फेंका जाए.