सीधी।जिले में दो अलग-अलग घटना सामने आई हैं जिसमें तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. जहां एक जगह दो महिला और दूसरी जगह एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेंदूपत्ता तोड़ने गई ग्रामीण महिलाओं पर जंगली सूअर का हमला, जिला अस्पताल में भर्ती
जिले के दो अलग-अलग जगहों में घटनाएं सामने आई हैं. जहां जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. जिसके चलते ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीधी के कुचवाही बीट के शेरपुर गांव में कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जगंल गए हुए थे. तभी अचानक दीनदयालु साकेत पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, वहीं दूसरी घटना मझौली थाना इलाके से सामने आई है जहां पर भी कुछ ग्रामीण महिलाएं जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गईं हुई थी. तभी अचानक उन पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. जिसमें बाकि की महिलाएं तो बच के निकल गई, वहीं दो महिलाओं पर जंगली सुअर ने हमला कर लहुलुहान कर दिया.
इन सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. बहरहाल गर्मी के मौसम में जब ग्रामीण जगंल तेंदूपत्ता तोड़ने जाते हैं तो ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं. वहीं सवाल यह उठता है कि ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था के कोई भी पुख्ता इंतेजाम नहीं है, जिसके चलते ग्रामीणों को भी अपनी जान जोखिम में डालकर जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने जाते हैं.