सीधी। प्रदेश के सीधी में इन दिनों जंगली जानवरों से किसान परेशान है. किसानों की मेहनत से लगाई गेंहू, चना, मसूर, जौ और सब्जियों ये जानवर रात के अंधेरे में चौपट कर रहे है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं वन विभाग आंख बंद कर चुपचाप बैठ कर तमाशा देख रहा है.
सीधी के पंचायत क्षेत्र बेन्दुआ वार्ड क्रमांक-5 के किसान बसंत लाल कुशवाहा ने मीडिया को जानकारी दे हुए बताया कि वे अपने खेत में आलू, गोभी व अन्य सब्जियां विगत कई सालों से लगातार उगा रहे है, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी जंगली जानवरों की वजह से फसल चौपट हो रही है. बीती रात भी जंगली सुअरों के द्वारा आलू की खेती को खोदकर नष्ट कर दिया गया हैं.