सीधी। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण और मध्यप्रदेश के हिलाज से पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. सीधा लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक ने अपना वोट डाल दिया है. वहीं कांग्रेस अजय सिंह ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र के साडा गांव के पोलिंग बूथ पर वोट डाला है.
सीधी लोकसभा सीट के लिये मतदान जारी, अजय सिंह और रीति पाठक ने डाला वोट - पोलिंग बूथ
बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक ने अपना वोट डाल दिया है. वहीं कांग्रेस अजय सिंह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
riti pathak
क्षेत्र के लोग वोट डालने के लिये घरों से पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. सभी पोलिंग बूथों पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता किये गये हैं. ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न आये. सीधी में मतदान केंद्र पर तैनात एएसआई पप्पू यादव की हाई अटैक से मौत होने की खबर है.
सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद रीति पाठक और कांग्रेस ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है.