मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर जरूरतमंदों को बांट रहे खाने के पैकेट

By

Published : May 19, 2021, 8:51 AM IST

कोरोना कर्फ्यू के दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत कोरोना वॉलिंटियर जरुरतमंदों को खाने पैकेट बांट रहे हैं. जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं.

Volunteer of Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद

सीधी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत ‘‘मैं कोरोना वॉलिंटियर’’ रजिस्टर्ड है. जो कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश लोगों को खाने के पैकेट बांट रहे हैं. ताकि कोरोना काल में कोई भूखा न रहे, नगर पंचायत चुरहट के स्वास्थ्य केंद्र पर समाजसेवी भोजन के पैकेट बांट रहे हैं. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वालंटियर पूरे जिले में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिनमें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना, मास्क वितरण करना, सैनिटाइजर के लिए लोगों को जागरूक करना साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

वॉलिंटियर को सरकार ने एक निश्चित ही सही और सटीक कार्य किया है, जिसके कारण से समाज में एक जागरूकता पैदा हो रही है और लगातार ऐसे वालंटियर की जरूरत है, जो कि हमारे समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details