सीधी।मध्यप्रदेश सरकार एक ओर दावा करती है कि हर एक आदिवासी को उनकी काबिज जमीन पर हक दिलाकर पट्टा दिलाया जाएगा, लेकिन ऐसा सीधी में नहीं दिखाई दे रहा है. वन अधिकार पट्टा न मिलने और दबंगों के जमान खाली करने के दबाव बनाने की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे., जहां उन्होंने आरोप लगाया की गांव के दबंग उन्हें जमीन से हटा रहे है, जबकी वो सालों से इस जमीन पर काबिज है.
ग्राम हटवा पूर्व टोला के लगभग कोल समाज के 30 कलेक्टर से शिकायत की. इन ग्रामीणों का कहना है कि वे 40 -50 साल से घर बना कर काबिज है, उस जमीन को गांव के कुछ दबंगो उन्हें परेशान कर जमीन से हट जाने के लिए धमकी दे रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार हमे कोई आधार दे जिससे कोई उन्हें उनके घर से बेदखल न कर पाए.