मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथी ने तीन को रौंदा, तिराहे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - चक्काजाम

जिले में हाथी के रौंदने से हुई तीन की मौत मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया है.

Villagers did a check
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

By

Published : Feb 23, 2021, 4:20 PM IST

सीधी। जिले में गजराज ने बुजुर्ग सहित दो बच्चों को पैरों से रौंद डाला. जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर तीनों शवों को रखकर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि संजय गांधी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.

हाथियों का तांडव जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड कुसुमी में संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र में लगातार हाथियों का तांडव जारी है. जहां हाथियों ने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों को अपना शिकार बनाया हुआ है. अभी हाल ही में एक आदिवासी बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया था. बीती रात हाथियों ने कुसमी विकासखंड के खैरी ग्राम में दो बच्चों और एक वृद्ध को कुचल कर मार दिया. जानकारी के अनुसार पिछले साल भी हाथियों ने काफी क्षति पहुंचाई थी, वहीं एक बार फिर से ग्राम खैरी में राम बहोर यादव के दो बच्चे सहित एक बुजुर्ग को हाथियों ने कुचल कर मार डाला.

सीधी में हाथियों का तांडव, वृद्ध सहित तीन लोगों को पैर से रौंदा, दर्दनाक मौत

ग्रामीणों में आक्रोश

वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने तीनों शवों को कोटा तिराहे के पास रखकर चक्काजाम कर दिया है. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं मौके पर मझौली और कुसमी पुलिस मोर्चा संभाली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details