मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साहब! दबंगों के कब्जे से जमीन मुक्त करा दें नहीं तो करेंगे आत्मदाह - एसपी कार्यालय सीधी

सीधी जिले में एक परिवार अपने जमीन को दबंगों से छुड़ाने के लिए कई सालों से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है लेकिन आज तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, वहीं आज पीड़ित परिवार ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

Aggrieved family
पीड़ित परिवार

By

Published : Oct 31, 2020, 6:49 PM IST

सीधी। जमीन की खरीद फरोख्त में हेराफेरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नोढिया गांव का एक परिवार अपने ही प्लाट को दबंगों के कब्जे से छुड़ाने के लिए पिछले कई सालों से तहसील कार्यालय से लेकर पटवारी के पास चक्कर काट रहा है, लेकिन आज तक उसे न्याय नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक, नोढिया गांव निवासी नर्मदा प्रसाद जैसवाल ने तीन साल पहले 30×50 का प्लाट किसी ललन सिंह से लिये था. जिसकी रजिस्ट्री भी करा ली थी लेकिन वहां ललन सिंह ने ही उस जमीन पर अपना घर बना लिया, इस बात से परेशान होकर पीड़ित परिवार तहसीलदार से लेकर पटवारी, कलेक्टर के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है.

पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार का कहना है कि उसने कई बार दबंग ललन सिंह के खिलाफ शिकायत भी की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. पुलिस से आजतक कार्रवाई का भरोसा जरूर मिला है, वहीं दबंग ललन सिंह उसे कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका है. आज तक जमीन का नामांतरण नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार का कहना है कि या तो उन्हे जमीन दिलवाई जाए या फिर रजिस्टर निरस्त कर हमें पैसा दिलाया जाए, नहीं तो हम आत्महत्या कर लेंगे.

वहीं पीड़ित द्वारा एसपी कार्यालय में शिकायत करने के बाद पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत ली गयी है. संबंधित थाने में जानकारी दी जाएगी,जांच कराई जाएगी दोनों पक्षों को बुलाकर बात की जाएगी, जो तथ्य निकल कर आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details