सीधी। सीधी में वैश्य समाज ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी, साथ ही गांधी चौक पर प्रदर्शन कर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. इस दौरान चाइनीज समान की होली भी जलाई और चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही संकल्प लिया कि अब चाइनीज सामान का उपयोग नहीं करेंगे.
चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, कहा- भारत मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम - भारत मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम
सीधी में वैश्य समाज ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चीनी सामान की होली जलाने के बाद चाइनीज सामान का उपयोग नहीं करने की अपील की.
![चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, कहा- भारत मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम burnt effigy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7674747-141-7674747-1592501141138.jpg)
पुतला फूंका
चीन की कायराना हरकत के खिलाफ गांधी चौक पर प्रदर्शन कर चाइनीज सामान जलाया गया, समाज के लोगों ने कहा कि चीन अब भारत को पुराना भारत न समझे, भारत भी मुंह तोड़ जबाब देगा. चीन की शुरू से हड़पने की नीति रही है, जिसके लिए भारत हर मोर्चे पर चीन से मुकाबला करने के लिए खड़ा है. चीन भूल न करे कि ये आज का आधुनिक भारत है.