सीधी।मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में भाजपा सांसद रीति पाठक (BJP MP Riti Pathak) के गृह ग्राम पतुलखी में वैक्सिनेशन के प्रति लोग जागरूक नहीं है. जिले में बहुत ही कम लोग है जिन्होंने वैक्सीन लगवाया है. साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर दुरुस्त व्यवस्थाओं का भी अभाव है.
अगर पतुलखी में वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात की जाए तो लगभग 500 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है, जो बेहद ही चौंकाने वाले आंकड़े है. ग्राम की आबादी तकरीबन 3 हजार के लगभग है, जिसमें से ज्यादातर लोगों को सिर्फ पहला डोज (First dose) ही लग पाया है. और जो लोग दूसरा डोज लगवाना चाहते है, उन्हें खराब व्यवस्थाओं के चलते दूसरा डोज नसीब नहीं हो पा रहा है.
ग्रामीणों में अब भी है वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियां नहीं है उचित व्यवस्था
गांव के सरपंच का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर गांव में सभी व्यवस्थाएं कर दी है. गांव में कैंप भी लगाएं गए है जहां ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के साथ सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. लेकिन वास्तविकता कुछ और ही नजर आ रही है. वैक्सीनेशन के बारे में जब सचिव से आंकड़ों की बात की गई तब सचिव ने कहा कि हमारे यहां वैक्सीनेशन की प्रगति अच्छी है और लगातार बेहतर हो रही है. पहली बार लगभग 200 के पार के लोगों ने टीका लगवाया, उसके बाद डेढ़ सौ लोगों ने टीका लगवाया और फिर 55 लोगों ने. कुल मिलाकर लगभग 500 लोगों को अब तक वैक्सीनेशन (Vaccination) हो पाया है. लेकिन जब कुल आबादी की बात की गई तो समझ में आया कि 3 हजार की आबादी में सिर्फ 500 लोगों को ही टीका लगा है. यह प्रशासनिक दावा BJP सांसद के गांव की पोल खोलता है.