मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं के हाथ में होगी नगरीय निकाय चुनावों की कमान - यूथ कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता

युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई है. रणनीति में युवाओं को मैदान में उतारने की बात सामने आई है और आगामी चुनावों में पार्टी इस फॉर्मुले पर काम करेगी.

Youth Congress press conference
यूथ कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता

By

Published : Jan 22, 2021, 2:14 PM IST

सीधी।यूथ कांग्रेस ने प्रेसवार्ता का आयोजन सर्किट हाउस में किया. जिसमें जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस युवाओं को ज्यादा मौका देगी. ताकि युवाओं को प्रतिनिधत्व मिल सके. साथ ही नगर पालिका की समस्याओं को लेकर आने वाले समय मे युवा कांग्रेस नगर पालिका का घेराव करेगी.

नगरी निकाय चुनाव में युवाओं को मिलेगा मौका

इस बार सीधी में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस युवा वर्ग को चुनाव लड़ने का मौका देगी. यूथ कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को मौका देगी तो आने वाले समय में एक अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दादू सिंह ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई, खाद्यान, पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी थी, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. यदि सीधी नगर पालिका के बाशिंदों की समस्याएं जल्द दूर नहीं की गई तो युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में नगर पालिका का घेराव करेगी. युवा कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी भाजपा के एजेंट बन कर काम न करें. निष्पक्ष होकर जनता की भलाई के लिए कार्य करें.

बहरहाल युवा कांग्रेसी आगामी नगरीय निकाय चुनाव के नजदीक होने की वजह से जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पर जाने का मन बना रहे हैं. सवाल यह उठता है कि चुनाव पास आते ही अब युवक कांग्रेस को जनता याद आने लगी है. युवाओं को मौका देकर पार्टी अच्छा प्रतिनिधित्त्व चाह रही है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में युवा वर्ग को कितनी संख्या में चुनावी मैदान में उतारा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details