मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झमाझम बारिश ने मौसम किया खुशनुमा, तो किसानों की बढ़ाई चिंता - Crop wasted due to rain

सीधी में पिछले चार दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. खेतों में रखी फसल खराब हो गई है.

Unseasonal rains increased farmers  concern in sidhi
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

By

Published : May 6, 2020, 10:55 PM IST

सीधी। जहां एक कोरोना पूरा देश कोरोना की मार से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर मौसम ने किसानों की कमर तोड़ दी है. जिले में हुई बारिश ने मौसम तो खुशनुमा कर दिया है वहीं किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ेगा, बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान होने की संभावना है.

सीधी जिले में पिछले 4 दिनों से हर रोज शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है, जहां यह मौसम लोगों को गर्मी से रहात दिलाने वाला है वहीं किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. इस बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है, साथ ही खलिहान में रखी गेहूं, चना, अरहर, जैसी फसलों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बारिश की वजह से पूरा जिला तरबतर हो गया है. जगह-जगह सड़कों पर हो रहे गड्ढों को भर दिया है.

लगातार 4 दिन से हो रही बैमौसम बारिश ने गरीबों के आशियाना भी उजाड़ दिए हैं, किसानों को इस साल काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details