मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई ठंडक, खलिहान में रखी फसल हुई गीली - Direct news

अचानक बेमौसम बरसात से सीधी जिले में ठंडक ने दस्तक दे दी है. किसानों की खलिहान में पड़ी फसल गीली होने से नुकसान होने की संभावना है.

The crop kept in the field is wet
खेत में रखी फसल हुई गीली

By

Published : Dec 13, 2019, 11:39 PM IST

सीधी। जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बरसात से ठंड बढ़ गई. बेमौसम हुई बरसात से जहां मौसम खुशनुमा बन गया, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खलिहान में रखी धान की फसल पूरी तरह से भीग गई है. खेत गीले होने से खेतों में जुताई नहीं हो पाएगी. एक किसान का कहना है कि बेमौसम बरसात से किसानों की सब्जी की फसलें और धान की फसल खलिहान में भीग गई.

खेत में रखी फसल हुई गीली

ABOUT THE AUTHOR

...view details