कोरोना को लेकर जागरूकर करने का अनोखा तरीका, शनिदेव बनकर घर में रहने की दी सलाह - sidhi news
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लोग अपने अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इंद्रावती नाट्य संस्था द्वारा शनिदेव का रूप धारण कर गली-गली में जाकर लोगों को घरे में रहने के लिए जागरूक किया गया.
![कोरोना को लेकर जागरूकर करने का अनोखा तरीका, शनिदेव बनकर घर में रहने की दी सलाह Unique way to protect against corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6757127-226-6757127-1586630884137.jpg)
शनिदेव बनकर घर में रहने की दी सलाह
सीधी। कोरोना वायरस की वजह से लगे पूरे देश में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए लोग अनोखे तरीके से लोगों को समझाइश दे रहे हैं. ताकि लोग अपने घरों में रहकर महामारी से बच सके. सीधी में शनिवार को इंद्रावती नाट्य संस्था द्वारा शनिदेव का रूप धारण कर गली-गली में जाकर लोगों को घरे में रहने के लिए जागरूक किया गया.
शनिदेव बनकर घर में रहने की दी सलाह