सीधी।जिले में दो युवक क्रिकेट बॉल के लिए पैसे नहीं मिलने से नाराज होकर टावर पर चढ़ गए. जिससे आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. करीब 6 घंटे तक युवक टावर पर चढ़े रहे. पुलिस दोनों को नीचे उतारने की कोशिश करती रही, लेकिन एक ही युवक नीचे उतरा, जबकि दूसरा युवक बड़ी जद्दोजहद के बाद नीचे उतरा.
क्रिकेट बॉल के लिए नहीं मिले पैसे, तो टावर पर चढ़े दो युवक - Sidhi district
सीधी के पौड़ी गांव में दो युवक क्रिकेट बॉल के लिए पैसे नहीं मिलने से नाराज होकर बिजली के टावर पर चढ़ गए.
वहीं, पुलिस के मुताबिक सीधी जिले के सिमरिया पुलिस चौकी के तहत पौड़ी गांव में दो युवक घरेलू विवाद को लेकर बिजली के टावर पर चढ़ गए. वहीं लोगों का हुजूम टावर पर चढे़ दोनों युवकों को देखने उमड़ पड़ा. बताया जा रहा कि युवक क्रिकेट की बॉल के लिए पैसा न मिलने की वजह से अपने परिवार से खफा होकर टावर पर चढ़ गये थे. वहीं दूसरा युवक उसको उतारने के लिए टावर पर चढ़ा था. प्रशासन को युवक को नीचे उतारने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना पड़ा. डीएसपी और चौकी प्रभारी को करीब 6 घंटे तक युवक को टावर से नीचे उतारने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
वहीं, शाम होते ही युवक अपने आप ही टावर के नीचे उतर आया. जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली. युवक को कुछ चोटें भी आई हैं. जिसके बाद उसे सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में भर्ती कर दिया गया है. चुरहट के डीएसपी नीरज नामदेव ने बताया कि युवक किसी बात से नाराज होकर टावर पर चढ़ गया था. वह तो गनीमत है कि टावर में अभी बिजली के तार नहीं लगे हैं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.