मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक ने एसपी से लगाई गुहार - एसपी अंजू लता

सीधी में एक युवक एसपी के पास शिकायत करने पहुंचा है. युवक का कहना है कि दूसरे पक्ष ने खुद के घर में आग लगाकर उसे फंसाने की कोशिश की है.

two-parties-dispute-over-land-in-bhind
एसपी से शिकायत करने पहुंचा युवक

By

Published : Jan 4, 2020, 1:00 AM IST

सीधी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में रहने वाले संतोष साहू ने एसपी से गुहार लगाई है. युवक के मुताबिक दूसरे पक्ष ने खुद के घर में आग लगाकर उसे फंसाने के लिए पुलिस में फर्जी शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल एसपी ने मामले की जांच का भरोसा दिया है.

युवक से शिकायत करने पहुंचा युवक

पीड़ित संतोष साहू के मुताबिक पीएम आवास योजना के तहत उसने जिस जमीन पर अपना घर बनवाया है, शंकर साहू और उसका परिवार उसे खुद की बताकर आए दिन विवाद करता है. पटवारी-तहसीलदार द्वारा जमीन की नाप हो जाने के बाद भी शंकर साहू और उसके परिजन उसे परेशान करते हैं.


संतोष के मुताबिक उसे फंसाने के लिए अब शंकर साहू खुद के घर में आग लगवाकर उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है. एएसपी अंजू लता पटले ने कहा है कि दोनों पक्षों को सुनकर जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details