सीधी। जिले में रेत उत्खनन की अनुमति मिलने के बाद मजदूरों को दरकिनार कर रेत उत्खनन में बड़ी-बड़ी मशीनों का उपयोग होने से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश पनप रहा था, जिसे देखते हुए, उपखंड अधिकारी मझौली ने निधिपूरी रेत खदान से दो मशीनों को जब्त कर कार्रवाई की है. जिससे रेत माफियाओं में हड़कम्प मच गया है.
रेत खनन पर SDM की बड़ी कार्रवाई, दो मशीनों को किया जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप - रेत खनन
सीधी जिले के निधिपूरी में रेत का अवैध खनन कर रहीं दो मशीनों को एसडीएम के निर्देश पर जब्त किया है. जिसके बाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
सीधी में शासन द्वारा पंचायतों को रेत खदान न देकर किसी एक कम्पनी को देने पर जिले की अनेक खदानों में विरोध शुरू हो गया, इसी के चलते भरूहि रेत खदान, सहित अनेक रेत खदानों में अनेक जगह लोगों ने मशीन से उत्खनन का विरोध किया. जिसे लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए, मझोली एसडीएम आनंद सिंह राजावत द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान निधिपुरी रेत खदान में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रही दो चैन माउंटेन मशीन को मौके से जब्त किया, जिन्हें गैरकानूनी मानते हुए, कार्रवाई की गई और ग्राम पंचायत टिकरी को दोनों चैन माउंटेन मशीन सुपुर्दगी में सौंप दी गई है. इस कार्रवाई से जहां रेत माफिया में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों में उपखंड अधिकारी के कार्रवाई से प्रशासन के प्रति विश्वास का माहौल पैदा हुआ है.
बहरहाल इन दिनों जिले की अनेक रेत खदानों में मशीनों से रेत का उत्खनन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलता है. ऐसे में एसडीएम की इस कार्रवाई से रेत उत्खनन में लगे माफियाओं में हड़कंप मच गया है.