मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट, चार घायल - आपसी रंजिश में मारपीट

शहर में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Sidhi District Hospital
सीधी जिला अस्पताल

By

Published : Feb 9, 2021, 12:16 AM IST

सीधी।आपसी रंजिश को लेकर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक गुट को गभीर चोटें पहुंची, वहीं दूसरे गुट को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सीधी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सिटी कोतवाली इलाके के महाराजपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसमें राजेश साहू और उनकी पत्नी को गभीर चोट पहुंची है. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं दूसरा पक्ष को मामूली चोटें आई हैं. पीड़ित घायल राजेश साहू का कहना है कि पुलिस अब तक घायलों का बयान लेने तक नहीं आई.

पीड़ित राजेश साहू का कहना है कि कुछ लोगों ने उनपर अचानक हमला शुरू कर दिया. जिससे मेरे सर पर चोट लगीं है. वहीं पत्नी का हाथ टूट गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details