मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदा ये बदमाश है: कार शोरुम पहुंचा टेस्ट ड्राइव लेने और लग्जरी गाड़ी हैरियर लेकर हो गया फरार

सीधी जिले में टेस्ट ड्राइव के नाम पर दो भाई टाटा हैरियर लेकर फरार हो गए. एजेंसी स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन जब्त करने के साथ ही दोनों भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया है. (Two brothers robbed Tata Harrier) (Robbed Tata Harrier in name of test drive) (Caught by police blockade)

Two brothers robbed Tata Harrie
टेस्ट ड्राइव के नाम टाटा हैरियर उड़ाई

By

Published : May 18, 2022, 7:27 PM IST

Updated : May 18, 2022, 7:46 PM IST

सीधी।शहर की आर.आर.मोटर्स एजेंसी में दो शख्स कार खरीदने पहुंचे उन्होंने टाटा की हैरियर गाड़ी पसंद की और उसकी टेस्ट ड्राइव देने को कहा. एजेंसी स्टाफ ने गाड़ी इन्हें सौंप दी. कुछ देर बाद ही दोनों शख्स कार लेकर रफूचक्कर हो गए. एजेंसी स्टाफ ने इनका पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहे. देखते ही देखते दोनों बदमाश कार ले उड़े.आनन-फानन में एजेंसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

टेस्ट ड्राइव के नाम टाटा हैरियर उड़ाई

एसपी ने तुरंत टीम भेजी :एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन करके आरोपी की नाकाबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. घटना के 5 घंटे बाद पुलिस ने खजुरी कोठार मार्ग पर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही आरोपी दीपक तिवारी उर्फ दीपू पिता राकेश तिवारी को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने भाई राहुल तिवारी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से टाटा हैरियर गाड़ी को लूटने की योजना बनाई थी.

टेस्ट ड्राइव के नाम टाटा हैरियर उड़ाई

शीना बोरा हत्याकांड का मध्य प्रदेश कनेक्शन, ड्राइवर ने खोला था मर्डर का राज, बताया- कैसे सीने पर चढ़कर इंद्राणी ने दबाया था गला ?

पांच घंटे के अंदर दबोचा : मामले में शामिल दूसरे आरोपी राहुल तिवारी को भी उसके घर ग्राम कोठार से गिरफ्तार किया गया. लूट की घटना में शामिल आरोपी दीपक तिवारी व राहुल तिवारी आदतन अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले पंजीबद्ध हैं. थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा ने बताया "दोनों आरोपियों को घटना के 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लूटा गया वाहन जब्त कर लिया गया है."

(Two brothers robbed Tata Harrier) (Robbed Tata Harrier in name of test drive) (Caught by police blockade)

Last Updated : May 18, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details