सीधी। लम्बे समय से नशा का कारोबार कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 63 हजार 8 सौ 40 रुपये की नशीली सिरप, टैबलेट सहित एक मोटर साइकिल बरामद की है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को इसकी जानकारी दी है.
नशीली दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 64 हजार का माल बरामद - सीधी में नशीली दवाएं
सीधी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 64 हजार रूपए का नशीला पदार्थ बरामद किया है. जिसमें कई तरह की सिरप और नशीली दवाएं शामिल हैं.
दरअसल नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसते हुए दो सौदागरों को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कमर्जी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मऊगंज से सीधी की ओर दो युवक अपाचे बाइक से तेजी से जा रहे हैं. दोनों युवक के बीच में एक खाकी रंग का कार्टून रखा हुआ है. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपियों के पास से अल्प्राजोलम, सपानो के दस डिब्बे और सिमलेक्सक, c+ के 38 डिब्बे, अनरेक्स, कफ सिरप के 108 नग शीशी मिली है. जिसकी कुल कीमत 63 हजार 8 सौ 40 रुपए बताई जा रही है. जिसके साथ पुलिस ने दो आरोपी विकास सिंह चौहान और समय लाल यादव को गिरफ्तार कर एक अपाची मोटर साइकिल बरामद की है. मामले का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक पकंज कुमावत ने किया है.