सीधी। जिला मुख्यालय से महज 60 किलोमीटर दूर NH-39 मार्ग में बघवार के पास बाणसागर नहर है, जहां हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी हाल ही में इसी नहर में 54 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी, जिसका मुख्य कारण नहर ही थी और अब फिर से एक बार दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां NH-39 मार्ग से नहर के रास्ते जा रहे सीमेंट से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा, जिसके कारण तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनमें से एक व्यक्ति का शव को निकाल लिया गया है और बाकियों की तलाश का ऑपरेशन जारी है.
सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 51, चार शव और मिले
एक बार फिर दिखी लापरवाही
हाल ही में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया था और नहर की रात से को बड़ी गाड़ियां निकलने में प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन पर अल्ट्राटेक प्रबंधन की एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां पर बड़ी गाड़ियां नहर के दूसरे रास्ते से जाती हुई नजर आ रही थी. जिसका खामियाजा जिंदगी और मौत के बीच देखने को नजर आया तीन व्यक्तियों की जिंदगी उसी नहर में समा गई और फिर भी प्रशासन अनजान बना हुआ है.
ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में गिरा पुराने हादसे से नहीं लिया सबक
हालांकि प्रशासन मौके पर पहुंचकर ट्रक का रेस्क्यू कर रहा था लेकिन बावजूद इसके जिंदगी बचाने में वह नाकाम साबित रहा है और सिर्फ शवों को निकालने का कार्य कर रहा है. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठता है कि जब एक बार और नहर के रास्ते को बंद कर दिया गया तो फिर से नहर के दूसरी तरफ से गाड़ियां की जा रही थी. सवाल यह कि क्या अल्ट्राटेक प्रबंधन अभी भी उस बात को संज्ञान नहीं ले रहा है या तो प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता का यह परिणाम है कि इसी तरह से जिंदगी या लोग होते रहेंगे और लोग मरते रहेंगे.