मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहर में गिरा ट्रक, तीन लापता, रेस्क्यू जारी - सीधी हादसा

एक बार फिर सीधी जिले में हादसा हो गया, जिसमें ट्रक नहर में गिर गया. फिलहाल तीन लोग लापता बताए जा रहे है, जिनकी तलाश जारी है.

truck-fallen-in-canal
नहर में गिरा ट्रक

By

Published : Apr 27, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 2:07 PM IST

सीधी। शहर में भीषण हादसा हो गया, जिसमें सीमेंट से भरा ट्रक नहर में जाकर गिर गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद लापता लोगों को नहर से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं चालक और कंडक्टर लापता बताए जा रहे है, जिनकी तलाश लगातार जारी है.

तीन लोगों की जान चली गई

ये घटना पिपरांव चौकी अंतर्गत बुढ़गौना गांव में सोमवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जहां सीमेंट लोड ट्रक नहर में गिर गया. इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची, जिसके बाद लापता तीन लोगों को नहर से बाहर निकालने का कार्य चल रहा है. मौके पर मौजूद एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि ट्रक सतना स्थित सीमेंट कंपनी से लोड होकर निकला था, लेकिन इस बीच ट्रक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई.

नहर में गिरा ट्रक

मुरैना: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

54 लोगों की गई थी जान

बता दें कि, इससे पहले भी 16 फरवरी की सुबह नहर में सीधी से सतना जा रही यात्री बस नहर में गिर गई थी, जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Apr 27, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details