मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों की परिवहन की समस्या हल करने आयोजित की गई बैठक

सीधी में छात्रों को परिवहन में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

transport-department-held-a-meeting-in-sidhi
बैठक आयोजित

By

Published : Feb 25, 2021, 10:45 PM IST

सीधी। महाविद्यालयों के प्रारंभ होने और परीक्षाओं के संचालन के कारण छात्रों को परिवहन में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. छात्रों की परिवहन की समस्या को देखते हुए बैठक आयोजित की गई.

कई महाविद्यालयों के प्रारंभ होने और परीक्षाओं के संचालन के कारण छात्रों को परिवहन में होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के संचालक, बस संचालक तथा पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें. कलेक्टर चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय छात्रों को परिवहन में असुविधा नहीं हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए.

बैठक आयोजित

निजी महाविद्यालयों द्वारा अपनी बसों का संचालन किया जाए. खाली समय में उचित शुल्क लेकर अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सुविधा की दृष्टि से बसों के संचालन की अनुमति दी जायेगी. निजी विद्यालय भी काम में अपना सहयोग कर सकेंगें. कलेक्टर चौधरी ने सभी महाविद्यालयों को कक्षा संचालन व परीक्षा संचालन के समय को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं. जिससे एक ही समय पर छात्रों की भीड़ नहीं हो. कलेक्टर चौधरी द्वारा ऑटो तथा टैक्सी ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details