सीधी।संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत ब्यौहारी क्षेत्र के कोईलारी गांव में बीते शनिवार 15 महीने की किशोर बाघिन बहनों में से एक ने ब्यौहारी क्षेत्र में महुआ बिनने गए एक ग्रामीण को अपना शिकार बनाया था, जिसकी मौत हो गई थी. हालांकि इस हादसे के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने तय किया कि इन दोनों को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) करके बांधवगढ़ शिफ्ट किया जाएगा.
बाघिन ने ली ग्रामीण की जान, ट्रेंकुलाइज कर भेजा गया बांधवगढ़ - बांधवगढ़ नेशनल पार्क
संजय टाइगर रिजर्व में एक ग्रामीण का शिकार करने वाली 2 किशोर बाघिन बहनों को ट्रेंकुलाइज कर बांधवगढ़ नेशनल पार्क में शिफ्ट किया है.
बाघिन ने ली ग्रामीण की जान
दोनों किशोर बाघिन को टाइगर रिजर्व की टीम ने ट्रेंकुलाइज किया और उन्हें वहां से टाइगर रिजर्व के कंजरा चीतलवाड़ा लाया गया. इसके बाद संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा इन बाघिनों को पिंजरे में रखकर बांधवगढ़ नेशनल पार्क ले जाया गया.
बहरहाल संजय टाइगर रिजर्व में बाघों को कैद में रखने के लिए एक ही बाड़े की व्यवस्था है. वहीं बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघों को रखने के लिए अधिक बाड़े की व्यवस्था है, इसलिए दोनों बाघिन शिफ्ट किया गया है.